लेखनी कविता - पहेली - बालस्वरूप राही
पहेली / बालस्वरूप राही
एक पहेली समझ न आए,
कोई इसका हल बतलाए।
काद्द, तोरी ताकतवर है,
स्वाद नहीं है उनमें लेकिन,
भिंडी, अरवी हमें लुभातीं,
लेकिन उनमें नहीं विटामिन।
मेरे जैसा छोटा बच्चा,
किसको छोड़े, किसको खाए?
एक पहेली समझ न आए,
कोई इसका हल बतलाए।